Uttar Pradesh: गाजियाबाद के भोपुरा तिराहा पर LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, दहल उठा इलाका

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

63

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा तिराहे पर आज तड़के भारत गैस (Bharat Gas) के रसोई गैस सिलेंडर (Cylinder) से भरे एक ट्रक (Truck) में भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडरों के फटने से धमाके होने लगे। यह विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि पूरा इलाका दहल गया। इस दौरान आग (Fire) ने आसपास के दो मकानों और तीन-चार वाहनों को चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि तड़के चार बजकर 35 मिनट पर साहिबाबाद फायर स्टेशन को सूचना मिली कि भोपुरा तिराहे पर रसोई गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई है। सिलेंडर फट रहे हैं। आग काफी ज्यादा फैल गई है। इस पर तत्काल दो गाड़ियां भेजी गईं । इसके बाद आसपास के स्टेशनों से आठ गाड़ियां और मंगाई गई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

यह भी पढ़ें – LPG Price Update: लगातार दूसरे महीने घटे गैस सिलेंडर के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत?

उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के दो मकान और तीन-चार वाहनों में भी आग लग गई । दमकल कर्मचारियों ने मकानों और वाहनों की आग को बुझा दिया गया है । फिलहाल कूलिंग की जा रही। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.