असम (Assam) के श्रीभूमि जिले (Sribhumi District) में खुदाई के दौरान एक हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) मिला है। यह हनुमान मंदिर एक मकान के लिए जमीन (Land) खोदते समय मिला। इसके पीछे हनुमान चालीसा लिखा एक पत्थर भी बरामद हुआ है। यह हनुमान मंदिर पाथरकांडी इलाके (Patharkandi Area) में मिला है।
यह भी पढ़ें – Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भारत में सस्ते होंगे स्मार्टफोन और स्मार्ट LED TV
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह हनुमान मंदिर सैकड़ों-हजारों साल पुराना हो सकता है। उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोद्धार और नया मंदिर बनवाने के लिए एक समिति बनाई है। इसके लिए ग्रामीणों ने चंदा भी इकट्ठा किया है। सेना में कार्यरत एक ग्रामीण ने इस मंदिर के लिए 1.5 लाख का दान दिया है।
मंदिर के बीच में हनुमान जी की मूर्ति है और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें भी लगी हुई हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community