Sudan: ओमडुरमैन में रैपिड सपोर्ट फोर्स का हमला, 54 लोग मारे गए; 150 से अधिक घायल

सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने इस हमले की निंदा करते हुए बताया कि मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

56

सूडान (Sudan) में देश की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स (Rapid Support Force) ने ओमडुरमैन शहर (Omdurman City) में एक खुले बाजार में आम लोगों पर हमला किया, जिसमें 54 लोग मारे गए हैं। सबरीन मार्केट (Sabreen Market) में हुए इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस घटना की पुष्टि की है।

हमला शनिवार को उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे। इस हमले के बाद शहर में दहशत फैल गई और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें – Assembly elections: मुख्यमंत्री धामी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बोला हमला, किया यह दावा

सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने इस हमले की निंदा करते हुए बताया कि मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर मानवीय संकट बताया और कहा कि इससे निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड में इजाफा करता है। यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है।’

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले को लेकर चिंता जताई है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने भी कहा है कि वह इस मामले से जुड़े संभावित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच कर रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.