Congo: कांगो में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

दूतावास ने जारी परामर्श में बताया कि एम23 विद्रोही समूह बुकावु से मात्र 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुका है, जिससे वहां की स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है।

53

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of Congo) में बिगड़ती सुरक्षा (Security) स्थिति के मद्देनजर किंशासा (Kinshasa) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

दूतावास ने जारी परामर्श में बताया कि एम23 विद्रोही समूह बुकावु से मात्र 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुका है, जिससे वहां की स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। इस परिदृश्य को देखते हुए भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें।

यह भी पढ़ें – Technology: कॉपी पेस्ट की जकड़न, सीमित होता ज्ञान

सतर्क रहने और यात्रा से बचने की सलाह
दूतावास ने आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर (+243 – 890024313) और एक ईमेल आईडी जारी की है। साथ ही, भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और यात्रा से बचने की कड़ी सलाह दी गई है।

परामर्श में यह भी स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल हवाई अड्डे, सीमाएं और वाणिज्यिक मार्ग खुले हैं, जिससे भारतीय नागरिक सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकते हैं।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, गोमा में लगभग 1,000 भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ने संघर्ष शुरू होते ही सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिया था। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत करीब 1,200 भारतीय सैनिक कांगो में सेवा दे रहे हैं।

स्थिति पर नजर रख रहा है भारतीय दूतावास
भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर रख रहा है और आवश्यकतानुसार नागरिकों को मदद पहुंचाने के लिए तैयार है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक जोखिम न लें।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.