Assembly elections: दिल्ली में आएगी भाजपा की सरकार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया दावा

पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिलने जा रही है, जो विकास से प्रेरित हो, लोककल्याण के कार्य ईमानदारी से करे, लोगों को पक्के मकान बनाकर दे, गरीबों के बच्चों को अच्छी परवरिश दिलवाये और इसके लिए मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को चुनने के लिए दिल्ली वाले उत्सुक है।

65
फाइल चित्र

Assembly elections: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा सर्व समाज को आर्थिक मजबूती और एक समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आप-दा से दिल्ली को मुक्त होने के लिए चंद घंटे शेष रह गए हैं। दिल्ली भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के पिछले 10 सालों के झूठे वायदों, छलावों एवं भ्रष्टाचार कृत्यों को उजागर करती एक वीडियो जारी की है।

बनेगी मोदी के नतृत्व वाली भाजपा की सरकार
पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिलने जा रही है, जो विकास से प्रेरित हो, लोककल्याण के कार्य ईमानदारी से करे, लोगों को पक्के मकान बनाकर दे, गरीबों के बच्चों को अच्छी परवरिश दिलवाये और इसके लिए मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को चुनने के लिए दिल्ली वाले उत्सुक है।

नया बजट अर्थव्यवस्था को देगा नई दिशा
उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास को तो लगभग टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। बजट में अलग अलग विषयों पर बल दिया गया है और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया गया है। गोयल ने कहा कि भारत का नया बजट अर्थ व्यवस्था को नई दिशा देता है और सभी को विश्वास दिलाता है कि भारत अब रुकने वाला नही है और विश्व पटल पर हमारा वर्चस्व बढेगा।

गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलेंगे पक्के मकान
गोयल ने कहा, “आप-दा” वालों ने दिल्ली में विकास से वंचित रखा है चाहे वह आयुष्मान योजना हो या गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के जरीए पक्के मकान देने की बात हो।” केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक लाख करोड़ रूपए से अधिक के दिल्ली में विकास कार्य करवा कर मोदी जी ने दिखाया है कि उनके दिल में दिल्लीवाले बसे हैं।

मतदाता भाजपा को आशीर्वाद देने को तैयार
गोयल ने कहा की अब प्रचार के आखिरी पलों में दिल्ली के हर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता ही नही लोग भी जमीन पर उतरना शुरू कर चुके हैं। जिस प्रकार से हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को लोगों ने आशीर्वाद दिया है अब दिल्लीवाले भी आशीर्वाद देने को तैयार हैं।

Sharjeel imam: दिल्ली उच्च न्यायालय से शरजील इमाम को बड़ा झटका, जानें क्या है मामला

5 फरवरी दिल्ली के लिए खास दिन
गोयल में कहा कि मदन लाल खुराना और साहिब सिंह वर्मा के दिनों को एक बार फिर से दिल्ली याद करना चाहती है जब विकास की लहर थी, उसमें जीना चाहती है, इसलिए भाजपा को एक बार फिर से मौका देने के लिए दिल्ली तैयार है। उन्होनें कहा की 5 फरवरी दिल्ली के लोगों के लिए एक स्वर्णिम दिन बनेगा और भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए दिल्ली के लोग भाजपा को वोट करेंगे।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.