IT Raid: शरद पवार के इस नेता के घर IT का छापा, सातारा में कार्रवाई जारी

वहां मौजूद सभी के मोबाइल जब्त कर लिये। टीम के अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी ली और दस्तावेज खंगाले।

74

IT Raid: सातारा जिले (Satara District) के एनसीपी (सपा) NCP (SP) नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर (Ramraje Naik Nimbalkar) के दो चचेरे भाइयों के सतारा स्थित घर पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने 05 फ़रवरी (बुधवार) की सुबह छापा मारा। टीम कागज पत्रों की छानबीन कर रही है। खबर है कि आयकर अधिकारियों ने दोनों के मुंबई के कई ठिकानों पर छापा मारा है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने शरद पवार की पार्टी राकांपा के नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दो चचेरे भाइयों संजीवराजे नाइक निंबालकर और रघुनाथराजे नाइक निंबालकर के सतारास्थित आवास पर सुबह छह बजे छापा मारा। वहां मौजूद सभी के मोबाइल जब्त कर लिये। टीम के अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी ली और दस्तावेज खंगाले।

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 11 बजे तक करीब 19.5 फीसदी मतदान

बंगले के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं
जानकारी के अनुसार छापे के वक्त संजीव राजे निंबालकर सातारा स्थित अपने घर पर ही थे, जबकि रघुनाथ नाइक निंबालकर पुणे में थे। आयकर विभाग की एक टीम संजीवराजे के घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद तमाम कार्यकर्ता उनके घर के बाहर एकत्र हो गए। बताया गया है कि बंगले के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। इसी तरह की छापामार कार्रवाई इन सबसे संबंधित अन्य जगहों पर की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Illegal Encroachments: बेट-द्वारका में मस्जिदों और दरगाहों पर चला सरकारी बुलडोजर, गुजरात हाईकोर्ट ने दिया आदेश

अर्जुन देसाई के घर पर छापेमारी
पुणे में रघुनाथराजे नाइक निंबालकर ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। रघुनाथ राजे ने बताया कि उनके आवास पर आयकर विभाग को कुछ मिलने वाला नहीं हैं। वे राजघराने से संबंध रखते हैं, उनका सारा हिसाब किताब सही है। खबर मिली है कि आयकर विभाग की टीम पुणे के इंदापुर में नेचर डिलाइट डेयरी के मालिक अर्जुन देसाई के घर पर छापेमारी कर रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.