Bomb Threat: नोएडा के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच कर रही है पुलिस

पुलिस के अनुसार, आज सुबह ई-मेल से नोएडा स्थित तीन निजी स्कूल हेरिटेज, मयूर स्कूल तथा स्टेप बाई स्टेप स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

47

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित तीन निजी स्कूलों (Private Schools) को बम से उड़ाने की धमकी (Threats) मिली है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) और अभिभावकों (Parents) में हड़कम्प मचा हुआ है। बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad), डॉग स्क्वाड (Dog Squad) मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। स्कूलों को खाली करा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह ई-मेल से नोएडा स्थित तीन निजी स्कूल हेरिटेज, मयूर स्कूल तथा स्टेप बाई स्टेप स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। भारी संख्या में पुलिस टीम जांच निरोधक दस्ता के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर हैं। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें – Black Day in India: 14 फरवरी पुलवामा हमले की याद का दिन, यहां पढ़ें

पिछले साल भी आईं थीं कई धमकियां
गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई स्कूलों को लगातार धमकी भरे मेल मिल रहे थे, जिसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था और पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी गई थी। फिलहाल एहतियात के तौर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती है और बम स्क्वॉड टीम के साथ जांच करती है। फिलहाल ये धमकी भरे मेल भेजने वाले लोग अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।

साइबर सेल की टीम लगातार ऐसे मेल भेजने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ये सिलसिला जारी है और अगर पिछले साल की बात करें तो दो महीने के अंदर दिल्ली के कई स्कूलों में करीब 11 बार बम की धमकी मिल चुकी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.