Delhi Assembly Elections: वोटिंग के दाैरान सीलमपुर सहित कई स्थानों पर हंगामा, जानिये कहां क्या हुआ

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11:50 बजे आर्यन पब्लिक स्कूल, जाफराबाद मतदान केंद्र पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस और आम आदमी प्रत्याशी के खिलाफ फर्जी मतदान का आरोप लगाया।

49

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर  मतदान के दौरान लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच सीलमपुर तथा कई अन्य स्थानोंं पर छिटपुट हल्ला-हंगामा होने की सूचनाएं मिली हैं। सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में पुलिस और नेताओं के बीच भी तीखी बहस हुई।

बुर्के में वोटिंग को लेकर हंगामा
सीलमपुर में बुर्के में वोटिंग को लेकर कुछ देर तक नारेबाजी और हंगामा हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। हंगामा इतना बढ़ा कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाल ली।

ब्रह्मपुरी में फर्जी वोटिंग का आरोप
भाजपा ने आर्यन पब्लिक स्कूल, ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। माहौल को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। दिल्ली पुलिस ने बाद में बयान दिया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और कहा कि बूथ पर बुर्का हटा कर चेकिंग हो रही है।

पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11:50 बजे आर्यन पब्लिक स्कूल, जाफराबाद मतदान केंद्र पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस और आम आदमी प्रत्याशी के खिलाफ फर्जी मतदान का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही पुलिस अधिकारी अतिरिक्त स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Maharajas Express: महाराजा एक्सप्रेस टिकट की क्या है कीमत? यहां पढ़ें

आम आदमी प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज का आरोप
इसके अलावा ग्रेटर कैलाश में आम आदमी प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। सौरभ ने आरोप लगाया कि लोगों को वोट देने के लिए आने से रोका जा रहा है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस मामले को लेकर सौरभ भारद्वाज की पुलिस वालों के साथ कहासुनी भी हुई। उधर, सौरभ भारद्वाज के आरोप पर पुलिस का कहना है कि वो नियमों के मुताबिक काम कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ही सब कुछ हो रहा है, क्योंकि गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.