Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, अलर्ट पर पुलिस

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा ई-मेल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

83

दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) के स्कूलों (Schools) को एक बार फिर बम (Bomb) की धमकी भरे मैसेज मिले हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की कॉल आई है। पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम रखे होने का मैसेज मिला है। इसके बाद सुरक्षा उपाय और आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। बम की सूचना के बाद स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, स्कूलों की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजे गए हैं। जिसमें कहा गया है कि आज सुबह मिले धमकी भरे ईमेल के कारण हमें अपने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में आप धैर्य रखें और सहयोग करें।

यह भी पढ़ें – America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, युद्ध के बाद गाजा पट्टी अमेरिका को सौंप देगा इजरायल

जांच में नहीं मिला कुछ
बम निरोधक दस्ता भी स्कूल पहुंचा। स्कूल परिसर की बम निरोधक दस्ते और डॉग हैंडलर ने जांच की। कोई असामान्य चीज नहीं मिली।

जनवरी में भी मिली थी धमकी
8 जनवरी 2025 को दिल्ली के सात निजी स्कूलों को लगातार सातवीं बार बम की धमकी मिली थी, जिसे बाद में पुलिस ने अफवाह करार दिया। सभी मामले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिए गए और दो दिन बाद 10 जनवरी को 17 वर्षीय 12वीं कक्षा के छात्र को बम की धमकी वाले ईमेल भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.