Fire in Maha Kumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, आसमान में उठे धुएं के बादल

महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई है। टेंट में लपटें उठती नजर आईं।

89

प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ मेला क्षेत्र (Maha Kumbh Mela Area) में एक बार फिर आग (Fire) लग गई है। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लग गई है। टेंट से ऊंची लपटें उठती नजर आ रही हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई है। टेंट में लपटें उठती नजर आईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया। मेला क्षेत्र में हुई आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – Kameshwar Chaupal Death: राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज

आगे की जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं और काफी हद तक इस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आग सबसे पहले सेक्टर 22 में लगी थी
बता दें कि कुछ दिन पहले महाकुंभ मेले के दौरान सेक्टर 22 के बाहरी इलाके चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.