Milkipur By-Election Results: मिल्कीपुर में दूसरे राउंड में भाजपा आगे, सपा का दांव फेल?

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। हालांकि पहला रुझान सामने आ गया है। लेकिन इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है।

51

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मिल्कीपुर सीट (Milkipur Seat) पर हुए उपचुनाव (By-Election) के लिए वोटों (Voting) की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना हो रही है। मतगणना (Counting) के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियां लगाई गई हैं। मतगणना के लिए चार पार्टियां रिजर्व रहेंगी। दोपहर 3 बजे तक चुनाव परिणाम (Election Results) आने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के बाद पहला रुझान सामने आया है। इस सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के लिए पहले ही राउंड में चुनौती खड़ी हो गई है। यहां सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Delhi Election Results 2025: दिल्ली में शुरुआती रुझानों में BJP आगे, AAP के बड़े चेहरे पीछे

दो मुख्य पार्टियों के बीच मुकाबला
बुधवार को इस सीट पर वोटिंग हुई थी और चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 65 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट पर भाजपा और सपा समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

8 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा आगे
मिल्कीपुर में भाजपा ने लगातार बढ़त बनाए रखी है। भाजपा अब यहां आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। सपा यहां पिछड़ती नजर आ रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.