IT Raid: पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह (Rana Gurjeet Singh) से जुड़ी मुरादाबाद जिले की दो चीनी मिलों और डिस्टलरी फैक्टरी में 08 फरवरी (शनिवार) को भी आयकर विभाग कार्रवाई जारी रही। तीनों स्थानों पर दस्तावेजों को खंगालने के साथ आयकर अधिकारी कारोबार का मूल्यांकन कर रहे हैं। जांच टीमों ने मिल के अधिकारियों के मोबाइल बंद करा दिए।
आयकर अधिकारियों ने फैक्टरी के अधिकारियों से दस्तावेजों को लेकर पूछताछ जारी हैं। आय-व्यय का ब्योरा इकट्ठा करने में अधिक समय लग रहा है। जांच को लेकर आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
यह भी पढ़ें- Milkipur By-Election Results: मिल्कीपुर में भाजपा के चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत, सीएम योगी का चला जादू
करीमगंज शराब फैक्टरी में छापा
राणा ग्रुप की उत्तराखंड के बाजपुर फार्म हाउस के साथ ही मुरादाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र बेलवाड़ा और बिलारी में चीनी मिलें हैं। इसके अलावा करीमगंज बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड रानी नगर, सरदार नगर में डिस्टलरी फैक्टरी है। दो दिन पूर्व गुरुवार सुबह पांच बजे दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीमों ने अर्ध सैनिक बलों के साथ बेलवाड़ा, बिलारी चीनी मिल और करीमगंज शराब फैक्टरी में छापा मारा तो हड़कंप मच गया। टीमों ने फैक्टरी के अधिकतर कर्मचारियों को बाहर निकाल कर परिसर को सील कर दिया। मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं। कार्रवाई के दौरान फैक्टरियों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Results: दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर CM योगी की बधाई, पढ़ें क्या कहा
तीनों स्थानों से अहम दस्तावेजों को जब्त
हालांकि मिल में किसानों के गन्ने की तौल और पेराई का काम जारी है। कोई अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों का दावा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा गया है। इसी कारण आयकर अधिकारी कारोबार के साथ प्रत्येक सामान का मूल्यांकन कर रहे हैं। टीम ने तीनों स्थानों से अहम दस्तावेजों को जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम में शामिल अधिकारियों ने मैली की ट्रॉली भेजने वाले कर्मचारियों को शुक्रवार को कच्ची रसीदों के साथ मौके पर पकड़ लिया। जिस पर आयकर अधिकारियों ने जिम्मेदारों को तलब कर लिया और इस बारे में पूछताछ की। पता चला कि मैली की ट्रॉली निकलने पर जीएसटी की पक्की इनवॉइस होनी चाहिए, लेकिन कच्ची रसीदों से ही मैली की ट्रॉलियों को बाहर भेजा जा रहा था। इसके बाद जीएसटी की इनवॉइस बनाई गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Results: दिल्ली सहित इन राज्यों में भाजपा-एनडीए का शासन, देखें पूरी लिस्ट
56 घंटे से जारी है आयकर विभाग की जांच
राणा शुगर मिल में आयकर अधिकारियों की कई टीमों ने बृहस्पतिवार तड़के पांच बजे दिल्ली से आकर शुगर मिल में छापा मारा था। तब से अभी तक करीब 56 घंटे से ऊपर हो गए हैं और जांच जारी है। कार्रवाई के दौरान जिले के अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है। इसमें दिल्ली, पंजाब और लखनऊ के अधिकारी शामिल है। इस मामले में गन्ना विभाग के अधिकारियों ने फैक्टरी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community