Prayagraj: प्रयागराज की महाकुम्भ पुलिस(Mahakumbh Police) की छवि धूमिल करने पर सोशल मीडिया(Social media) पर भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने के आरोप(Accusations of misleading posts and spreading rumours) में 9 फरवरी को 14 एक्स सोशल मीडिया अकाउंट(X social media account) के खिलाफ मुकदमा दर्ज(File a lawsuit) किया गया। आईटी एक्ट(IT Act) समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों की पुलिस ने तफ्तीश शुरू(Investigation begins) कर दी है।
सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग
एसएसपी (महाकुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जांच का आदेश डीजीपी की ओर से दिया गया। इसी क्रम में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की गई। इस दौरान जानकारी हुई कि धनबाद, झारखण्ड के एक एक्स मीडिया अकाउंट पर पड़े वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताया जा रहा है। उस पर अफवाह फैलाई जा रही है कि महाकुम्भ में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की योगी की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है। इस वीडियो की तत्थ्यात्मक और सत्यता की जांच करने के बाद यह पता चला कि यह धनबाद, झारखण्ड में वहां की पुलिस द्वारा एक जनवरी 2025 को किये गए लाठीचार्ज की घटना से सम्बन्धित है। इसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया।
मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस की छवि धूमिल करने के साथ ही आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले ऐसे 14 एक्स ट्विटर अकाउंट को पुलिस ने चिह्नित किया। उसके बाद सभी के खिलाफ महाकुम्भ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
जांच के दौरान चिहिन्त किए गए 14 एक्स अकाउंट
जांच के दौरान चिहिन्त किए गए सभी 14 एक्स अकाउंट Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan-), किरण पट्टनायक (@kiran-patniak), Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16), R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1) ,बोलता बहुजन (@BoltaBahujan-), Zuber Khan (@ZuberKh14482101), शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d), Satyapal Arora (@JanAwaaz3), Naveen Mishra (@NaveenM96466923),Ghanshyam Kumar(G.K.Bhartiya) (@gkbhartiya1992), लोकशाही मैं गुलाम (@india141951), DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37), Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar-), 14-Anand Kamble (@AKamble72444) हैं। सभी के खिलाफ क्राइम ब्रांच और आईटी की टीमें विवेचना में जुट गई हैं।