India’s Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी 18 विवादित एपिसोड्स को हटाने के लिए साइबर पुलिस ने यू-ट्यूब को पत्र लिखा है। साथ ही साइबर पुलिस ने बुधवार को इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का बयान रिकार्ड किया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।
माता-पिता के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पहर विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में महिलाओं खास कर माता-पिता के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध दर्ज किया गया था। मुंबई में साइबर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और इस शो से जुड़े लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस शो के 18 एपिसोड में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर सभी ज्यूरी सदस्यों के खिलाफ साइबर पुलिस छानबीन करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी एफआईआर दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 12 फऱवरी को साइबर पुलिस ने यू-ट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा शो के 30 गेस्ट को भी आरोपित बनाया गया है।12 फऱवरी को साइबर पुलिस ने यू-ट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा शो के 30 गेस्ट को भी आरोपित बनाया गया है। यह सभी इस शो में नियमित हिस्सा लेते थे।