Income Tax Raid: कानपुर से दिल्ली तक आयकर छापों से हड़कंप, मुश्किल में गुटखा कारोबारी

आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब सात बजे स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले के घर पर छापेमारी की। इसके साथ ही रनियां, दादा नगर स्थित उनकी फैक्ट्री पर भी आईटी टीम ने छापेमारी की।

80

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएनके पान मसाला (SNK Pan Masala) के मालिक नवीन कुरेले (Naveen Kurele) के घर और फैक्ट्रियों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी (Raid) की गई। उनको कत्था और सुपारी सप्लाई करने वालों के साथ ही ट्रांसपोर्टर और माल खरीदने वालों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गुटखा कारोबारी को परफ्यूम सप्लाई करने वाली चंद्रबली एंड संस के 26 प्रतिष्ठानों समेत 47 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब सात बजे स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले के घर पर छापेमारी की। इसके साथ ही रनियां, दादा नगर स्थित उनकी फैक्ट्री पर भी आईटी टीम ने छापेमारी की। नयागंज में गुटखा के लिए सुपारी सप्लाई करने वाले कारोबारी के घर, कत्था कारोबारी, ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर के दफ्तर और आनंदपुरी स्थित आवास पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें – Radha Giri: डॉ. राधा गिरी को बनाया गया जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर

व्यापार जगत में हड़कंप
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने घरों, फैक्ट्रियों, गोदामों और कोल्ड स्टोरेज परिसरों में दस्तावेजों की जांच की। कानपुर और कन्नौज में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, उनके बाहर आयकर विभाग की गाड़ियां खड़ी देखी गईं, जिससे व्यापार जगत में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को संयुक्त कार्रवाई बताया है। सभी कारोबारी व्यापारिक लेन-देन के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और एक-दूसरे को माल सप्लाई करते थे।

लखनऊ और दिल्ली में भी हुई छापेमारी
लखनऊ और दिल्ली से आई आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह करीब छह बजे राजेंद्र नगर में पान मसाला कारोबारी अमित भारद्वाज के घर पर छापा मारा। अधिकारी जब घर के बाहर लगे गेट पर पहुंचे तो उन्होंने कई बार घंटी बजाई, लेकिन कारोबारी ने ताला नहीं खोला। इस पर अधिकारियों ने गेट का ताला तोड़ दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.