Supreme Court: रणवीर अल्लाहबादिया को SC से बड़ा झटका, जल्द सुनवाई की मांग खारिज

इंडियाज गॉट लैटेंट शो को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। असम पुलिस ने रणवीर को तलब किया है।

140

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को अब सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है। स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना (Stand up Comedian Samay Raina) के यूट्यूब शो India’s Got Letent कार्यक्रम में गलत टिप्पणी (Wrong Comment) करने के मामले में देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर (FIR) के खिलाफ रणवीर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे थे।

एफआइआर के खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए रणवीर अल्लाहबादिया के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें – MPPSC: दिव्यांग कोटे से चयनित अधिकारी के डांस का वीडियो वायरल, जानें क्या है प्रियंका कदम का मामला

याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर विचार किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध कर दी जाएगी। अभिनव चंद्रचूड़ ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि इलाहाबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है।

गलत टिप्पणी करनी पड़ी महंगी
अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में माता-पिता और सेक्स पर गलत टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था। देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके और अन्य लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.