जम्मू (Jammu) में क्षेत्र की सुरक्षा (Security) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने कहा कि हमें आतंकवाद (Terrorism) को वित्तीय सहायता प्रदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Action) करने की जरूरत है।
उन्होंने सुरक्षा बलों को विश्वसनीय खुफिया जानकारी से लैस करने और आतंकवादियों को बेअसर करने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रभावी ढंग से काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जम्मू में आयोजित इस बैठक में डीजीपी जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – Bengal School Recruitment Scam: CBI को मिली 324 सिफारिशी उम्मीदवारों की सूची, कई बड़े नेताओं के नाम उजागर
3 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी संबंधों के चलते जम्मू-कश्मीर के 3 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त कर्मचारियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का कांस्टेबल फिरदौस भट्ट भी शामिल है, जो पुलिस में रहते हुए लश्कर के लिए काम करता था।
आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि जम्मू में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने से पहले बुधवार को उपराज्यपाल ने श्रीनगर में संबंधित अधिकारियों के साथ कश्मीर घाटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community