Delhi New CM: रामलीला मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, भव्य योजना बनाने में जुटी बीजेपी

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में हो सकता है।

301

दिल्ली (Delhi) में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री (Chief Minister) का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) होगा। यह विशेष समारोह रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सोमवार (17 फरवरी) को होने वाली भाजपा विधायक दल (BJP Legislature Party) की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब विधायक दल की बैठक 19 फरवरी (बुधवार) को होगी। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Delhi Politics: आज तय होगा कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? बीजेपी विधायक दल की बैठक

भाजपा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। (Delhi New CM)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.