Pravasi Madhya Pradesh Summit: भोपाल के जीआईएस में पहली बार होगी ‘प्रवासी मध्य प्रदेश समिट’, यूके सहित ये 15 देश होंगे शामिल

भोपाल में आयोजित होने जा रहे 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2025' में पहली बार 'प्रवासी मध्य प्रदेश समिट' का भव्य आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा।

126

Pravasi Madhya Pradesh Summit:  भोपाल में आयोजित होने जा रहे ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2025’ में पहली बार ‘प्रवासी मध्य प्रदेश समिट’ का भव्य आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। इस वैश्विक मंच पर मध्य प्रदेश के प्रवासी उद्योगपतियों और निवेशकों की विशेष भागीदारी होगी। इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रवासियों ‘फ्रेंडस् ऑफ एमपी’ समूह के सदस्य शामिल होंगे। इसमें 15 से अधिक देशों से मध्य प्रदेश के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक बयान में दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिये एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

प्रवासी भारतीय से प्रदेश में निवेश का आह्वान
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रमुख संबोधन होगा, जिसमें वे प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के विकास में योगदान देने और निवेश के नए अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे और प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार से उद्यमिता को बढ़ावा देने पर चर्चा
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश और व्यावसायिक अवसरों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में मेंटर ऑन रोड के संस्थापक डॉ. जगत शाह द्वारा अन्तरराष्ट्रीय व्यापार से उद्यमिता को बढावा देने पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख सचिव संदीप यादव कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की भूमिका और महत्व को रेखांकित करेंगे।

प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय रखेंगे विचार
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी के विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय चैप्टर के प्रमुख अपने विचार साझा करेंगे। इनमें फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी अबूधाबी चैप्टर की चेयर पर्सन लीना वैद्य, फ्रैंड्स ऑफ़ एमपी बॉस्टन चैप्टर के चेयरमैन प्रमित मकोड़े, फ्रेंड्स ऑफ एमपी यूके चैप्टर के चेयरमैन रोहित दीक्षित, जेराल्ड क्रॉस लंदन यूके की मेयर प्रेरणा भारद्वाज और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स (यूके) के लार्ड रेमी रेंजर जैसे प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय इस आयोजन में अपना विचार रखेंगे। कार्यक्रम में एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी, जिसमें मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक परम्पराओं को दर्शाया जाएगा।

Assam: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी का ISI से संबंध मामले में FIR दर्ज, जानें कितना संगीन है आरोप

प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर
‘प्रवासी मध्य प्रदेश समिट-2025’ न केवल प्रदेश में निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा बल्कि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह आयोजन मध्य प्रदेश को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.