ताऊ-ते केरल से निकला तो अपनी राह में पड़नेवाले सभी तटीय क्षेत्रों को तबाह करते हुए निकला। इसका अंतिम पड़ाव गुजरात है। जहां पहुंचने के पहले ही इसने अपनी आहट देनी शुरू कर दी है। अब इस तस्वीर में देखें कि आखिर ट्विटर की नजर में तबाही क्या कहती है।
ये भी पढ़ें – अब ‘ताऊ’ ने कर दी गुजरात की ऐसी-तैसी! ऐतिहासिक स्टेशन का ऐसा कर दिया हाल
केवडिया में कहर
यह तस्वीर गुजरात पहुंचने के पहले की है। ताऊ ते ने राज्य में अपना पहला रुख किया ही था कि बर्बादी की कहानियां शुरू हो गईं। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें केवडिया स्टेशन की आलीशान छत की फॉल सीलिंग कागज की तरह उड़ती दिखी। केवड़िया स्टेशन से ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए जाया जाता है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया गया था। लेकिन देसी चक्रवात ने सारे रंग को एक झटके में ही उतार दिया।
Ultra superior quality #false_ceiling work being teared apart at #Kevadia_Colony | #Narmada_Dam by the gusty winds while #CycloneTauktae moves along the sea coast at #MUMBAI and moves for a landfall by today night on #Gujarat sea coast ! @PiyushGoyalOffc @RailMinIndia @Gmwrly pic.twitter.com/iOumhJXCTI
— पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद (PRKP) – पश्चिम रेलवे (@BmsPrkp) May 17, 2021
इसके पहले ताऊ ते मुंबई में कहर बरपा चुका था। यहां के गेटवे ऑफ इंडिया की वीडियो एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने पोस्ट की है जिनका नाम डॉ.शषांक जोशी है। वे इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन के डीन हैं। इस वीडियो में गेटवे ऑफ इंडिया के स्तर तक समुद्र का पानी पहुंच गया है और लहरें आ रही हैं।
Gateway of India Today pic.twitter.com/YAWFtdXD0w
— Dr. Shashank Joshi (@AskDrShashank) May 17, 2021
तूफान से मौसम विभाग का कार्यालय भी नहीं बचा। वहां कई पेड़ धराशायी हो गए। इस वीडियो को हेड एसआईडी और क्लाइमेट रिसर्च के वैज्ञानिक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया है। जिसमें मुंबई कार्यालय के बाहर की स्थिति दिख रही है।
प्रादेशीक हवामान केंद्र, मुंबईला पण ESCS तौक्ते चक्रीवादळाचा तडाखा…
जोरदार वा-यांनी झाडे उन्म़ळून पडली.#TauktaeCyclone@RMC_Mumbai pic.twitter.com/UBD3Ob2IRi— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) May 17, 2021
मुंबई के प्रसिद्ध गिरगांव चौपाटी सिग्नल की दृष्य रूपाली बीबी ने अपने मोबाइल में शूट करके ट्वीट किया है। जिसमें बारिश के तेज बौछारों के कारण सामने से आ रही गाड़ियां भी नहीं दिख रही हैं। जबकि तेज हवाएं भी तबाही की सूचना लेकर चल रही थी।
https://twitter.com/rupa358/status/1394191680056696832
मुंबई में ताऊ ते की तेज हवाओं का एक भयानक दृश्य प्रीति गांधी ने पोस्ट किया है। जो इसके रौद्र रूप को दर्शा रही है।
What we're experiencing in Mumbai cannot be explained in words!!! #CycloneTauktae pic.twitter.com/XIjiBXIKYH
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 17, 2021
इस बीच कहानियां शौर्य की भी हैं। भारतीय तटरक्षक दल ने कोच्चि से 35 नॉटिकल माइल दूर समुद्र में फंसे आईएफई जिसस के 12 सदस्यों को बचाया।
#CyclineTauktae IFB Jesus stranded 35 NM off #Kochi @IndiaCoastGuard ship Aryaman rescued Boat with 12 crew.Boat taken under tow by #ICG ship braving rough seas and brought to #Kochi on 16 May night. All crew safe and healthy. @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/y2GxDgspW3
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) May 17, 2021
इस सबके साथ समुद्र में मत्स्य उद्योग करनेवाले मछुआरों को भी घरों तक सुरक्षित लाने का कार्य चलता रहा। इस क्रम में भारतीय तटरक्षक दल के जवानों ने महाराष्ट्र की 4,526 मछली मारनेवाली नाव और गुजरात की 2,258 की नावों को सुरक्षित निगरानी में तटों तक वापस लाया गया।
Join Our WhatsApp Community#CycloneTauktae through effective & constant liaison with Fisheries Department & timely weather alerts to fishermen by @IndiaCoastGuard ships and aircraft, all 4526 fishing boats of #Maharashtra and 2258 boats of #Gujarat which were out at sea, have safely returned to harbour. pic.twitter.com/R4jJuykv9c
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) May 16, 2021