Delhi Stampede: रेलवे पुलिस बल (Railway Police Force) (आरपीएफ) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ (stampede at New Delhi Railway Station) पर विस्तृत रिपोर्ट (detailed report) तैयार की है, जिसमें 20 लोगों की मौत (20 people died) हो गई। अपनी रिपोर्ट में रेलवे पुलिस (Railway Police) ने कहा है कि रात 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिवगंगा एक्सप्रेस (Shivganga Express) के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने लगी।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम थे, इसलिए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- Punjab: गुरदासपुर में पुलिस कर्मी के घर पर धमाका, ‘इस’ आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
रात 8:45 बजे घोषणा
भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के लिए हर घंटे 1500 टिकट बेचने वाली रेलवे टीम से तुरंत टिकट बेचना बंद करने को कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 8:45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद स्टेशन पर फिर घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। घोषणा सुनकर प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच, दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे, जिससे भारी भीड़ हो गई। स्थिति बिगड़ने के कारण भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- Punjab: AAP नेता ने प्रेमिका के साथ मिलकर कराई पत्नी की हत्या, जानें कैसे रची साजिश
मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
गौरतलब है कि रेलवे ने पहले कहा था कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था। भगदड़ में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 20 हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में 20 लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के पीछे साजिश? जानें रेलमंत्री ने क्या कहा
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें:
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community