इजरायल की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने सीनियर इस्लामिक जिहाद कमांडर हुसैन अबू हरबीद को मार गिराया है। वह गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किये गए हवाई हमले में मारा गया है। हरबीद आतंकवादी समूह का उत्तरी गाजा डिवीजन का कमांडर था।
इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उनके नागरिकों पर गत पंद्रह वर्षों से हमला करवानेवाला आतंकी मारा जा चुका है। उस पर आरोप है कि उसी ने पिछले सप्ताह एंटी टैंक मिसाइल से फायर किया था जिसमें इजरायल का एक नागरिक घायल हो गया था।
ये भी पढ़ें – बंगाल में जो हुआ वो कश्मीर पार्ट टू है – पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
हमास का कार्यालय ध्वस्त
इस बीच इजरायली डिफेन्स फोर्सेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें एक बहुमंजिला इमारत को इजरायली सेना ने ध्वस्त कर दिया है। यह हमास इंटर्नल सिक्योरिटी फोर्सेस का मुख्य ऑपरेशन सेंटर था। यह हमास के टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का केंदीय भाग था। इजरायली डिफेन्स फोर्सेस ने इस बारे में कहा है कि उसने इमारत को खाली करने के लिए चेतावनी दे दी थी।
IDF fighter jets struck the main operations center of the Hamas internal security forces in northern Gaza. The operations center was a central part of Hamas' terror infrastructure.
We provided advance warning to those inside & allowed sufficient time to evacuate. pic.twitter.com/uJ9LQsRAHo
— Israel Defense Forces (@IDF) May 17, 2021
हुई पुष्टि
इस्लाममिक जिहाद संगठन ने इस खबर की पुष्टि की है अबू हरबीद मारा गया है। उसने अबू हरबीद को शहीद बताते हुआ उसे आदर्श नेता बताया है। इस्लामिक जिहाद गाजा पट्टी में हमास के क्षेत्र से लगे हुए भूभाग में मिलकर कार्य करता है। फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबू हरबीद को बेट लहिया के उसके घर के पास मार गिराया गया है।
ये भी पढ़ें – भयानकः जब ताऊ ते मुंबई पहुंचा यार तो मौसम विभाग का रडार हो गया बीमार!
This is the moment we targeted Islamic Jihad Northern Division Commander in Gaza, Hussam Abu Harbid.
As an Islamic Jihad commander for 15 years, he was behind rocket launches, shootings, & anti-tank missile attacks on Israel.
He won't be committing any more terrorist attacks. pic.twitter.com/hbwFsSjjq3
— Israel Defense Forces (@IDF) May 17, 2021
संयुक्त राष्ट्र में अगले सप्ताह चर्चा
संयुक्त राष्ट्र संघ में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अगले सप्ताह साझा बयान जारी हो सकता है। बाइडेन प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष पर तीसरी बार साझा बयान जारी करने से रोक दिया है।
अमेरिकी प्रशासन ने इजरायल को सटीक निर्देशित हथियारों की बिक्री को मंजूरी कर दी है। इसके अंतर्गत 735 मीलियन डॉलर के हथियारों की आपूर्ति की जाएगी।
Join Our WhatsApp Community