Uttarakhand: अमित शाह का बेटा बनकर विधायकों से करता था वसूली, फिर एक दिन..!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बनकर उत्तराखंड के तीन विधायको आदेश चौहान, शिव अरोड़ा और सरिता आर्य से रंगदारी मांगने के प्रकरण का खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा है।

86

Uttarakhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बनकर उत्तराखंड के तीन विधायको आदेश चौहान, शिव अरोड़ा और सरिता आर्य से रंगदारी मांगने के प्रकरण का खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा है। मुख्य साजिशकर्ता अभी हत्थे नहीं चढ़ सका है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

विधायकों को दी थी फोन पर धमकी
रानीपुर विधाानसभा से भाजपा विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और भीमताल से विधायक सरिता आर्य को फोन कर पिछले दिनों चंदे के नाम पर कई लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम न देने पर अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गयी थी। तभी से उत्तराखंड पुलिस की टीम आरोपितों की धरपकड़ में जुटी हुई थीं।

उवेश अहमद गिरफ्तार
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के अनुसार आरोपित प्रियांशु पंत पुत्र स्वर्गीय बसंत बल्लभ पंत निवासी बेरीनाग बागेश्वर हाल निवासी ए ब्लॉक मयूर विहार पूर्वी दिल्ली और उवेश अहमद निवासी मयूर विहार पूर्वी दिल्ली को पकड़ लिया गया है। जबकि मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती मयूर विहार पूर्वी दिल्ली गिरफ्त में नहीं आ सका।

Haridwar: इस तिथि से ऑल इंडिया इंटर जाेनल इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी चैंपियनशिप का आगाज, सभी तैयारियां पूरी

पहले भी खा चुका है जेल की हवा
गौरव नाथ पिछले साल महाराष्ट्र के एक मंत्री से पीएमओ का अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसी ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद उमेश और प्रियांशु के साथ मिलकर उत्तराखंड के विधायकों को कॉल कर रकम वसूलने की योजना बनाई थी। हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े 19 वर्षीय प्रियांशु पंत के पिता की पिछले वर्ष ही सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। उसके पिता पेशे से चालक थे।

प्रियांशु के मोबाइल फोन का इस्तेमाल
मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे प्रियांशु के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था, मुख्य आरोपी गौरव नाथ ने उवेश अहमद के नाम से सिम कार्ड खरीदे थे। ट्रू कॉलर में भी किया खेल….. मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ ने ही ट्रू कॉलर एप में एक मोबाइल फोन नंबर जय शाह और दूसरा नंबर जय शाह सेक्रेटी के नाम से सेव किया था। उनका प्लॉन था कि ट्रू कॉलर पर नाम सामने आने पर विधायक घबराकर उन्हें रकम दे देंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.