चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दूसरे मैच में गुरुवार (20 फरवरी) को भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) का आमना-सामना होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Captain Nazmul Hossain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसकी सेमीफाइनल (Semi-Final) की राह आसान हो जाएगी।
भारत ने दुबई में छह वनडे मैच खेले हैं। ये सभी मैच एशिया कप 2018 में खेले गए थे, जिनमें से भारत ने पांच जीते और एक मैच टाई रहा।
यह भी पढ़ें – Bomb Threat: एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली से मुंबई तक जांच में जुटी पुलिस
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे में अब तक कुल 41 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने 32 और बांग्लादेश ने 8 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11
तनजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community