Delhi: एनडीए बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, जहां भी विपक्ष है; हम चुनाव जीतकर उनका सफाया कर देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में सभी ने प्रधानमंत्री को दिल्ली में जीत की बधाई दी।

97

गुरुवार (20 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) में एनडीए की बैठक (NDA Meeting) हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी मौजूद थे। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले 2 सालों में जहां भी चुनाव होंगे, एनडीए विपक्ष (Opposition) को हराएगी।

बैठक को लेकर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए की बैठक में सभी दलों के नेता, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा की दिल्ली सरकार बनाने के लिए आए थे। उसके बाद एनडीए के सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी से मिले और सभी ने दिल्ली में जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

यह भी पढ़ें – UP Accidents: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दो जगहों पर सड़क हादसा, 29 घायल जानें कितनों की मौत

एनडीए में एकता और एकजुटता है: पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार, बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एनडीए एकजुट है और हम सब मिलकर विकसित भारत के लिए काम करेंगे और इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। बैठक में एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह एनडीए हर चुनाव में जीत हासिल करेगी।

अगले चुनाव कब और कहां होंगे?
बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी में 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 2027 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.