Stock Market: लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुआ निफ्टी, जानिये निवेशकों को हुआ ‘कितने’ लाख करोड़ का नुकसान

घरेलू शेयर में बाजार आज मिला-जुला कारोबार होता रहा। दिन में ज्यादातर समय बढ़त के साथ कारोबार करने के बावजूद निफ्टी आज लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुआ।

107

Stock Market: घरेलू शेयर में बाजार आज मिला-जुला कारोबार होता रहा। दिन में ज्यादातर समय बढ़त के साथ कारोबार करने के बावजूद निफ्टी आज लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त बनाए रखने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी ने 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी, फार्मास्यूटिकल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की कमी
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 396.04 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 397.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

बीएसई में 4,057 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,057 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,668 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,258 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 131 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,603 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 988 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,615 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 14.11 अंक की कमजोरी के साथ 74,440.30 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक गिर कर 74,400.37 अंक तक पहुंच गया। इसके थोड़ी देर बाद ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए। खरीदारों की लिवाली के कारण ये सूचकांक सुबह 10 बजे के पहले ही 330.67 अंक की मजबूती के साथ 74,785.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे दिन सेंसेक्स मामूली उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान में ही कारोबार करता रहा, लेकिन शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 180 अंक से ज्यादा फिसल कर 147.71 अंक की तेजी के साथ 74,602.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 36.90 अंक की कमजोरी के साथ 22,516.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 71.95 अंक की मजबूती के साथ 22625.30 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन ये सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन शाम 3 बजे मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी अपनी सारी बढ़त गंवा कर 5.80 अंक की कमजोरी के साथ 22,547.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Allahabad High Court: नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट घोटाले की अब ईडी करेगी जांच, जानिये कितने हजार करोड़ का है स्कैम

टॉप 5 गेनर्स की सूची
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.50 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.60 प्रतिशत, नेस्ले 1.35 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.50 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 3.13 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 2.09 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.58 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.