लॉकडाउन में भी निसर्ग की छत पर चल रहा था हुक्का पार्लर! तभी हुआ ऐसा

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद पिंपरी चिंचवड़ के कासारवाड़ी नासिक फाटा स्थित एक होटल की छत पर खुलेआम हुक्का पार्लर शुरू रहने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

187

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाऊन के कारण होटल, बार, रेस्टोरेंट बंद रहने के बावजूद महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के कासारवाड़ी नासिक फाटा स्थित एक होटल की छत पर खुलेआम हुक्का पार्लर शुरू रहने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने निसर्ग नामक इस होटल पर छापा मारकर होटल मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज
इस छापेमारी में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें होटल चालक गणेश नामदेव गोडसे , जमीन मालिक नितिन हिरामण गोडसे, ग्राहक केतन सुखदेव वाघचौरे , शिवम शांताराम खोसे, राहुल भीमराव लोखंडे व महेश राजेश निकम का समावेश है। इनके खिलाफ सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस अनिल महाजन ने भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ेंः शरद पवार का किसानों के लिए ऐसे छलका दर्द!

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े ने दी जानकारी
सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में कड़े लॉकडाउन के दौरान सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को कासारवाड़ी नासिक फाटा के पास निसर्ग होटल की इमारत की टेरेस पर हुक्का पॉर्लर शुरू रहने की जानकारी मिली थी। उसके बाद पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। यहां होटल चालक गणेश गोडसे द्वारा ग्राहकों को इकट्ठा कर उन्हें हुक्का उपलब्ध कराने की बात सामने आई है। यहां चार लोग हुक्का पीते पाए गए। पुलिस ने यहां से छापेमारी के दौरान 21 हजार 390 रुपए का हुक्का पीने की सामग्री जब्त की है। होटल चालक, मालिक और ग्राहकों के खिलाफ भोसरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.