Delhi भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार को कल, 25 फरवरी 2025 को महापौर महेश खिंची द्वारा चलाई गई निगम सदन की अवैध बैठक की वीडियो रिकोर्डिंग प्रेषित करके मांग की है कि वह 25 फरवरी की बैठक को अवैध घोषित करें।
बिना संवैधानिक कोरम पूरा किये ही बैठक
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि 25 फरवरी को सदन की बैठक 2 बजे बुलाई गई थी। अपनी पार्टी का एक अवैध ऐजेंडा पास करने के लिए महापौर महेश खिंची 1 बज कर 59 मिनट पर ही सदन में आ गये, जैसा वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिना संवैधानिक कोरम पूरा किये ही ठीक 2 बजे निगम सदन बैठक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई
उस वक्त निगम आयुक्त अपनी कुर्सी पर नहीं थे तो “आप” पार्षदों ने उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त पर आयुक्त की कुर्सी पर बैठने का दबाव डालना शुरू किया, पर वह नही मानीं। उसके बाद महापौर ने नेता सदन मुकेश गोयल पर दबाव डाला कि वह ऐजेंडा रखें।
मात्र तीन मिनट चली बैठक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस स्टेज पर भाजपा पार्षद भी अंदर आने लगे और उन्होने आपत्ति जताई तो महापौर महेश खिंची ने नेता सदन मुकेश गोयल के बिना ऐजेंडा पढ़े ही तीन चार बार कहा — पास पास पास — और उठ कर चले गये। बिना एजेंडा पेश किए पास कैसे हो सकता है? जब कोई ऐजेंडा पढ़ा ही नहीं गया तो सवाल उठता है कि पास क्या हुआ यानि जो कुछ कहा जा रहा है,वह सब अवैध है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह सारी अवैध कार्रवाई मात्र तीन मिनट से भी कम तक चली।
Mahashivratri festival: श्री काशी विश्वनाथ दरबार में शिवभक्तों का सैलाब , 60 वर्षों बाद बना ऐसा योग
अतः निगम आयुक्त 25 फरवरी 2025 की दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक को रद्द एवं अवैध घोषित करें।
Join Our WhatsApp Community