Veer Savarkar: सुकांत मजूमदार ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को दी आदरांजली, जानिये एक्स पर क्या कहा

केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने विख्यात स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को आदरांजली अर्पित की

80

Veer Savarkar: केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने विख्यात स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को आदरांजली अर्पित की। इस बारे में उन्होंने 26 फरवरी को ट्वीट किया है।

अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर सुकांत मजूमदार ने लिखा, “विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें आदरांजली। वह भारत माता के एक वीर सपूत, एक सच्चे राष्ट्रवादी, एक प्रखर वक्ता और एक समर्पित समाज सुधारक थे।”

हिंदुत्व के समर्थक
उल्लेखनीय है कि लंदन में रहते हुए सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गये। सावरकर को हिंदुत्व राजनीतिक विचारधारा का समर्थक माना जाता है। सावरकर ने ही वह पहला भारतीय झंडा बनाया था, जिसे जर्मनी में 1907 की अंतर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट कांग्रेस में मैडम कामा ने फहराया था।

Tamil Nadu: अमित शाह ने स्टालिन सरकार पर बोला हमला, हिंदी विरोध पर कह दी बड़ी बात

अंग्रेजों ने मांगी थी माफी
वे प्रथम क्रान्तिकारी थे जिन पर स्वतंत्र भारत की सरकार ने झूठा मुकदमा चलाया और बाद में उनके निर्दोष साबित होने पर उनसे माफी मांगी। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का आत्मर्पण 26 फरवरी 1966 को हुआ था। सावरकर चाहते थे कि हर कोई स्वयं को सभी धर्मों और विचारधाराओं से ऊपर, भारतीय समझे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.