Prime Minister आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, सोमनाथ मंदिर में दर्शन सहित जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आद से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। दो मार्च को वह रिलायंस रिफाइनरी स्थित अनंत अंबानी का चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर 'वनतारा' और सासण का दौरा करेंगे।

178

Prime Minister नरेन्द्र मोदी आद से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। दो मार्च को वह रिलायंस रिफाइनरी स्थित अनंत अंबानी का चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ और सासण का दौरा करेंगे। जबकि तीन मार्च को वह सोमनाथ जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम जामनगर पहुंचेंगे। वे जामनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद 2 मार्च को सुबह 7 बजे वह रिलायंस रिफाइनरी स्थित अनंत अंबानी के चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ का दौरा करेंगे। वनतारा में लगभग 4 घंटे बिताएंगे। जिसके बाद सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन में भाग लेंगे और सासण में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 2 मार्च को सोमनाथ महादेव के दर्शन करेंगे।

पीएम के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी जब जामनगर आएंगे तो प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उनका स्वागत करने जामनगर आएंगे। इसके अलावा राज्यपाल आचार्य देवव्रत के भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने जामनगर आने की संभावना है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं, विधायकों और निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत बैनर भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी की भेंट कर सकते हैं क्योंकि कल उनका जन्मदिन है।

2 मार्च को सोमनाथ महादेव के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे राजकोट के हीरासर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और यहां 30 मिनट तक रुकेंगे। वह हीरासर एस्पोर्ट में राजकोट शहर और जिला भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोटोकॉल की सारी तैयारियां राजकोट जिला कलेक्टर द्वारा की जा रही हैं।

जामनगर में तैयारी पूरी
प्रधानमंत्री के जामनगर दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां जोरों पर कर ली हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम जामनगर पहुंच गई है। टीम ने सर्किट हाउस और एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक के मार्ग का निरीक्षण किया है। जिला कलेक्टर केतन ठक्कर, एसपी प्रेमसुख डेलू और अन्य अधिकारी तैयारियों में व्यस्त हैं।

CAG Report: मोहल्ला क्लिनिक में थर्मामीटर तक नहीं और भी कई खामियां, कैग रिपोर्ट ने खोल दी केजरीवाल के दावे की पोल

तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था रेंज आईजी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया है। 6 आईपीएस अधिकारियों के बीच हुई इस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। सुरक्षा अधिकारियों में 37 डीवाईएसपी, 67 पी.आई., 150 पी.एस.आई. और पुलिस व होमगार्ड के करीब 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा राजकोट रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और जामनगर एसपी प्रेमसुख डेलू के नेतृत्व में 28 फरवरी की रात की रिहर्सल के लिए एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.