Intruder: मेघालय में ईस्ट खासी हिल्स जिले(East Khasi Hills district in Meghalaya) में भारत-बांग्लादेश सीमा(India-Bangladesh border) पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए बांग्लादेश के तीन नागरिकों(Three Bangladeshi citizens) सहित चार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
बताया गया कि बीएसएफ की 4वीं बटालियन के जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ईस्ट खासी हिल्स जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन में तीन लोग मिले। पूछताछ में तीनों बांग्लादेशी नागरिक निकले।
अवैध रूप से भारत में घुसने की कर रहे थे कोशिश
यह तीनाें अवैध रूप से भारत में घुस रहे थे। जवानों ने बांग्लोदश के तीनों नागरिकों और भारतीय वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।