Bridge collapsed: चट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी काे जाेड़ने वाला पुल ध्वस्त, इन इलाकों से टूटा संपर्क

बदरीनाथ हाइवे के गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब और विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल 5 मार्च काे पहाड़ से टूटकर गिरी चट्टान से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

96

Bridge collapsed: चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के बदरीनाथ हाइवे के गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब और विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल 5 मार्च काे पहाड़ से टूटकर गिरी चट्टान से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इससे जिले में स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब और प्रसिद्ध फूलों की घाटी के बीच पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिलहाल पूरी तरह से ठप हो गई है। इसकी सूचना पर जिला प्रशासन सक्रिय हाे गया है।

गोविन्दघाट पुल टूटा
5 मार्च की सुबह पहाड़ाें से बड़ी चट्टान के गिरने से सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब और प्रसिद्ध फूलों की घाटी काे जाेड़ने वाला गोविन्दघाट पुल टूट गया। इससे हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ-साथ पुलना और भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंस गए हैं।

मौके पर सभी विभागों की टीम मौजूद
इस संबंध में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में पुल टूटने की घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को शाम तक समाधान के निर्देश दिए गए हैं। समाधान मिलते मिलते ही आगे कार्य किया जाएगा।

Earthquake:  पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंप, मणिपुर में दो बार कांपी धरती! जानिये, कितनी थी तीव्रता

बोल्डर गिरने से पुल ध्वस्त
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि बोल्डर गिरने से लाेहे का बना पुल पूरी तरह ध्वस्त हाेने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाला रास्ता बाधित हो गया है। सूचना चमोली जिला प्रशासन को दे दी गई है। सेवा सिंह ने कहा कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जबकि यात्रा का शुभारंभ 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में पहले जत्थे की रवानगी के साथ होगा। पुल क्षतिग्रस्त होने से यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।उन्हाेंने इस पुल के जल्द निर्माण की मांग की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.