Chhava: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का धमाल, ‘इस’ क्लब में शामिल

173

Chhava: विक्की कौशल(Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ लंबे समय से चर्चा में थी और रिलीज के पहले ही दिन इसने धमाकेदार शुरुआत(A blockbuster start) की। अब 23वें दिन भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन(Great performance) कर रही है। भारत में इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये के पार(Earnings cross Rs 500 crore) हो चुकी है और यह इस साल इस जादुई आंकड़े को छूने वाली पहली फिल्म(First film to touch the magical figure) बन गई है। आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने देशभर में कुल कितनी कमाई की है। फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया पर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद।’

चौथे हफ्ते की शानदार शुरुआत 
सैकनिल्क के मुताबिक ‘छावा’ ने चौथे हफ्ते की शुरुआत शानदार की। 22वें दिन 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार करने के बाद, 23वें दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये कमा लिए। इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई 508.8 करोड़ रुपये हो गई है। ‘छावा’ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है। ‘छावा’ को खासतौर पर महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिला है, जहां इसने ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म अब विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हिट ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी, जिसने 244.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Uttar Pradesh: 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में 19 नकलची गिरफ्तार, प्रिंसिपल से की थी यह साथ गांठ

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अब तक ‘छावा’ बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने का काम सिर्फ सलमान खान की ‘सिकंदर’ कर सकती है, जो ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे दमदार कलाकार भी नजर आए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.