History of March 10: पाकिस्तान को रौंद कर जब भारत ने जीता था ये टूर्नामेंट

10 मार्च 1985, जब सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारत ने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बेंसन एंड हेजेज टूर्नामेंट जीता था।

113

History of March 10: 10 मार्च 1985, जब सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारत ने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बेंसन एंड हेजेज टूर्नामेंट जीता था। रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब और इनाम के तौर पर ऑडी कार दी गई थी। जीत और इनाम की खुशी से सराबोर पूरी भारतीय टीम ने इस कार पर सवार होकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया था। यह गावस्कर की कप्तानी में आखिरी टूर्नामेंट था।

Aeromedical Research: रक्षा मंत्री ने एयरोस्पेस चुनौतियों से निपटने के लिए किया यह आह्वान,एयरोमेडिकल अनुसंधान में आईएएम की भूमिका के बारे में कही ये बात

अन्य अहम घटनाएंः

1801- ब्रिटेन में पहली बार जनगणना हुई।

1876 – ग्राहम वेल ने पहली बार टेलिफोन पर अपने मित्र से बात की। उन्होंने अपने मित्र से कहा कि “मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल।”

1922 – महात्मा गांधी गिरफ्तार किए गए, राजद्रोह का आरोप, छह वर्षो की क़ैद, परन्तु दो वर्ष बाद रिहा किए गए।

1998 – इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुहार्तो लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित।

2002 – फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति यासर अराफात के आने-जाने पर लगा प्रतिबंध हटा, पाकिस्तान ने दक्षेस गृह मंत्रियों के सम्मेलन का प्रस्ताव रखा।

2003 – उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया।

-संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान ने सुरक्षा परिषद् के सदस्यों से आग्रह किया कि वे इराक के निरस्त्रीकरण के बारे में अपने मतभेदों को दूर करें और कोई आम राय क़ायम करें।

2006 – पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग विस्फोट में 26 मारे गये।

2007 – यूक्रेन के वैसिलीइवानचुक को हराकर विश्वनाथन आनन्द शतरंज में प्रथम स्थान पर पहुँचे।

2008 – माणिक सरकार की अगुवाई में त्रिपुरा में पुन: लेफ़्ट फ़्रंट ने सत्ता संभाली।

-वरिष्ठ काँग्रेस नेता डी. डी. लपांग ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

-मलेशिया के अब्दुल्ला बदावी देश के पुन: प्रधानमंत्री बनें।

2010 – भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया।

2017- दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाय को संवैधानिक कोर्ट ने पद से हटाया।

2018 – श्रीलंका में साम्प्रदायिक दंगों में अब तक दो लोगों की मृत्यु, दस घायल।

जन्म

1996 – प्रियंका गोस्वामी – भारतीय महिला एथलीट (रेस वॉकर) हैं।

1981 – वाजिद ख़ान – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आयरन नेल आर्टिस्ट, पेटेंट धारक तथा आविष्कारक हैं।

1970 – उमर अब्दुल्ला – जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री व ‘अब्दुल्ला परिवार’ के वंशज हैं।

1932 – उडुपी रामचन्द्र राव – भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिक और ‘इसरो’ के भूतपूर्व अध्यक्ष थे।

1934 – लल्लन प्रसाद व्यास- भारत के जाने-माने समाज सुधारक थे।

1945 – माधवराव सिंधिया – प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता।

निधन

2018 – सुरुज बाई खांडे – छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध भरतरी गायिका थीं।

1999 – विष्णु वामन शिरवाडकर कुसुमाग्रज – मराठी कवि, नाटककार, उपन्यासकार और लघु कथाकार थे।

1990 – दरबारा सिंह – पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे।

1959 – मुकुन्द रामाराव जयकर – प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाजसेवक, न्यायाधीश, विधि विशारद तथा संविधानशास्त्रज्ञ थे।

1915 – गबर सिंह नेगी – प्रथम विश्वयुद्ध में मरणोपरान्त ‘विक्टोरिया क्रास’ पाने वाले भारतीय सैनिक थे।

1897 – सावित्रीबाई फुले – भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.