Maharashtra Budget 2025: महागठबंधन सरकार का पहला बजट, अजित पवार क्या करेंगे घोषणा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे।

172

वित्त मंत्री अजित पवार (Finance Minister Ajit Pawar) वित्त मंत्री के रूप में महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) का बजट (Budget) पेश करेंगे। यह नई महागठबंधन सरकार (Grand Alliance Government) का पहला बजट है। वित्त मंत्री के रूप में यह अजित पवार का ग्यारहवां बजट होगा। बजट ने किसानों, उद्यमियों और व्यापारियों सहित पूरे महाराष्ट्र का ध्यान आकर्षित किया है।

शेषराव वानखेड़े (Sheshrao Wankhede) के बाद अजित पवार सबसे ज्यादा बार बजट पेश कर रहे हैं। शेषराव वानखेड़े (13 बार) के बाद, अजित पवार दूसरे सबसे अधिक बार (11 बार) बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री बन जाएंगे। उनके बाद सबसे अधिक बार बजट पेश करने का सम्मान जयंत पाटिल (10 बार) और सुशील कुमार शिंदे (9 बार) को जाता है।

यह भी पढ़ें – History of March 10: पाकिस्तान को रौंद कर जब भारत ने जीता था ये टूर्नामेंट

केंद्रीय स्तर पर प्रशंसा
अजित पवार सोमवार, 10 मार्च 2025 को वर्ष 2025-26 के लिए महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे। अजित पवार को वित्तीय अनुशासन के सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि वे जनमत की नब्ज पहचानते हुए तथा बजट में जनोन्मुखी निर्णयों की घोषणा करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि राज्य की विकास प्रक्रिया को कोई नुकसान न पहुंचे। वे विकास परियोजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराने तथा बुनियादी ढांचे के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगातार सफल रहे हैं। कोविड संकट के दौरान जब कई राज्यों की अर्थव्यवस्थाएं संकट में थीं, तब महाराष्ट्र के आर्थिक अनुशासन को बिगड़ने नहीं देने के लिए अजित पवार की केंद्रीय स्तर पर प्रशंसा की गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.