Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, जानें क्या हैं सभी प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने को कहा है। सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं की भागीदारी और इसके सफल आयोजन को लेकर चर्चा करेंगे।

124

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में सोमवार को लोकभवन (Lok Bhawan) में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 19 प्रस्ताव पास हुए हैं। इसके अलावा मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) की बैठक भी हुई। इस बैठक में सभी मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री शामिल हुए। मंत्रियों के साथ ई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और जनता के बीच जाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने को कहा है। सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं की भागीदारी और इसके सफल आयोजन को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही जनता का आभार भी जताएंगे। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में फैसलों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: गुलमर्ग के इस कार्यक्रम पर बड़ा राजनीतिक विवाद, विधानसभा में भी हंगामा

किसानों को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार (10 मार्च) को हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। साथ ही 17 मार्च से 15 जून तक सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने 10 हजार मूल्य के भौतिक स्टांप को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर 25 हजार करने के लिए शासनादेश जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं बलिया मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा विभाग को मुफ्त जमीन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
1. जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि के निशुल्क हस्तांतरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव।

2. स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु राजकीय कृषि विद्यालय की भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।

3. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में 300 बेड के प्रसूति एवं स्त्री रोग ब्लॉक (जिसमें 100 बेड का बाल चिकित्सा ब्लॉक भी सम्मिलित होगा) के निर्माण हेतु संशोधित परियोजना को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का प्रस्ताव।

4. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किये जाने का प्रस्ताव पारित।

5. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो हेतु गृह विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किये जाने का प्रस्ताव पारित।

6. 5000 रुपये मूल्य श्रेणी के भौतिक स्टाम्प पत्रों को वास्तविक घोषित किये जाने की व्यवस्था निर्धारित किये जाने हेतु शासनादेश निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी। कोषागार में उपलब्ध 10,000 से 25000 रुपये तक की धनराशि अमान्य।

7. शैक्षिक सत्र 2020-21 में मुद्रित पाठ्य पुस्तकों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), नई दिल्ली को बकाया रॉयल्टी एवं जीएसटी के रूप में ₹2.99 करोड़ का भुगतान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित।

8. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर के लिए कुल तीन “महिंद्रा बोलेरो नियो एन10 ओपीटी” वाहन क्रय किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की मंजूरी।

9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश में “एस एंड टी सचिवालय से सीएसटीयूपी” के अंतर्गत 25 वर्षों से कार्यरत 07 कर्मचारियों को परिषद कर्मचारियों की भांति सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिए जाने का प्रस्ताव पारित। (Uttar Pradesh)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.