Chhattisgarh: तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिये कितने का था इनाम

61

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सक्रिय तीन नक्सलियों ने हथियार समेत आत्मसर्पण किया है। इन तीनों आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने एडीजी विवेकानंद सिन्हा,आईजी अमरेश मिश्रा व सीआरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में आत्मसर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि तीनों नक्सली हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त थे।

तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
आईजी अमरेश मिश्रा ने आज बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया।दिलीप उर्फ संतु, जो एसडीके एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर था और काकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केसेकोड़ी का रहने वाला है। साथ ही दो महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और बरगढ़ एरिया कमेटी सदस्य सुनीता उर्फ जुनकी ने भी आत्मसर्पण किया है ।

भय और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्म समर्पण
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से भय और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया है। नुआपड़ा डिविजन कमेटी में डिप्टी कमांडर दिलीप ने बताया कि भालू डिगी की घटना के बाद से नक्सली में दहशत है। बड़े नेता भले ना आत्मसर्पण करे लेकिन छोटे नक्सली घबराए हुए हैं।

Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, जानें क्या हैं सभी प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सीसी मेंबर चलपति और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे नेता समेत सवा 3 करोड़ के 16 नक्सली मारे गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.