Uttar Pradesh: मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये से निकला धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन 7:50 प्लेटफार्म दो पर खड़ी होने के बाद 8:27 पर बाबतपुर वाराणसी के चलने के पश्चात जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच के पहिया जाम होने से ब्रेक शू में धुआं उठने पर गार्ड के बताने पर लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया।

89

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में जोधपुर (Jodhpur) से वाराणसी (Varanasi) जा रही मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन (Marudhar Express Train) में मंगलवार (11 मार्च) सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन स्टेशन से वाराणसी की ओर रवाना हुई, तभी जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी को जोड़ने वाले ट्रैक के पास जफराबाद में जोधपुर से वाराणसी सिटी जा रही मरुधर एक्सप्रेस 14854 की जनरल बोगी (General Bogie) से धुआं निकलने लगा। जिसके कारण 8:44 बजे लोको पायलट (Loco Pilot) ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोक दिया गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने ब्रेक सही किया फिर ट्रेन वाराणसी को रवाना किया है।

जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन 7:50 प्लेटफार्म दो पर खड़ी होने के बाद 8:27 पर बाबतपुर वाराणसी के चलने के पश्चात जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच के पहिया जाम होने से ब्रेक शू में धुआं उठने पर गार्ड के बताने पर लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। लोको पायलट ने ठीक कर 9:02 के लगभग जफराबाद तक धीमी गति से ले जाकर ठीक होने पर आगे ले जाने की बात कही है। ट्रेन में बैठे यात्री हलाकान रहे। ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें – Champions Return: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान रोहित शर्मा का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे भारत

सभी यात्री सुरक्षित है
वहीं इस मामले में रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि अक्सर दूर की ट्रेनों में ब्रेक लगाने पर ब्रेक सू जाम हो जाता है। इस कारण रगड़ से धुआं निकल जाता है। कोई खास बात नहीं है उसे सही करके ट्रेन वाराणसी की तरफ रवाना किया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.