Holi Special Train: मध्य रेलवे एलटीटी और गोरखपुर के बीच चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन, जानें कैसे करें बुकिंग

विशेष ट्रेन सं. 05326 की यात्राओं के लिए विशेष शुल्‍क पर बुकिंग दिनांक 12.03.2025 को सभी कम्‍प्‍यूटरीकृत आरक्षण केन्‍द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

136

रेलवे यात्रियों (Railway Passengers) की अतिरिक्त भीड़ (Extra Rush) को ध्यान में रखते हुए एलटीटी मुंबई (LTT Mumbai) और गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच 8 होली विशेष ट्रेन (Holi Special Train) सेवा चलाएगा, विवरण इस प्रकार हैं।

– 05326 विशेष दिनांक 13.03.2025 से 24.03.2025 तक गुरुवार और सोमवार को एलटीटी मुंबई से 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (4 सेवा)

– 05325 विशेष दिनांक 11.03.2025 से 22.03.2025 तक मंगलवार और शनिवार को 19.00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवा)

यही भी पढ़ें – Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के 12 खिलाड़ियों में 6 भयातीय, यहां जानें

ठहराव: ठाणे, कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति-भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-झांसी, उरई, गोविंदपुरी, प्रयागराज, अयोध्‍या, मनकापुर और खलीलाबाद।

संरचना: 4 वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।

आरक्षण: विशेष ट्रेन सं. 05326 की यात्राओं के लिए विशेष शुल्‍क पर बुकिंग दिनांक 12.03.2025 को सभी कम्‍प्‍यूटरीकृत आरक्षण केन्‍द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इन विशेष ट्रेनों के विस्‍तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विशेष ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.