Bihar: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में 12 मार्च (बुधवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बीच तीखी नोकझोंक हुई। तीखी जुबानी जंग तब शुरू हुई जब देवी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया। उन्होंने उन पर “महिला विरोधी” होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में बिहार में कोई ठोस काम नहीं हुआ।
जवाब में कुमार ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि राजद शासन के दौरान कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो उनकी जगह राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया। इससे पार्टी में नेतृत्व की गहराई का पता चलता है। इसके बाद देवी ने नीतीश कुमार के इस दावे पर निशाना साधा कि बिहार में विकास 2005 के बाद ही शुरू हुआ जब उन्होंने सत्ता संभाली। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, “क्या उनका जन्म 2005 में हुआ था?” उन्होंने उनके बयानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया।
VIDEO | Bihar Assembly Elections: Addressing the House, CM Nitish Kumar (@NitishKumar) says, “… No one did this much for women. You (former CM and RJD leader Rabri Devi) are not aware of anything. I am saying this again that we are continuously working. We will get the work… pic.twitter.com/RrwTcTAkGN
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2025
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को दिया यह निर्देश, जानने के लिए पढ़ें
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा
पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए विवाद को और हवा दे दी, राजद नेता ने कहा,”नीतीश कुमार भांग के नशे में विधान परिषद में आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं, वह अक्सर हमारा अपमान करते हैं… उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया… वह केवल अपने आस-पास के लोगों की सुनते हैं जो उन्हें यह निर्देश देते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए… उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं।”
#WATCH Patna | Former Bihar Chief Minister and RJD leader Rabri Devi says, “Nitish Kumar consumes ‘bhaang’ and comes to the Assembly. He disrespects the women, including me… He should see the kind of work we did when we were in power… What the people around him say, he speaks… https://t.co/9TrHl3ub3l pic.twitter.com/VYZ48uBYDn
— ANI (@ANI) March 12, 2025
यह भी पढ़ें- Pakistan Train Hijack: बलूच आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को कैसे किया हाईजैक? जानने के लिए पढ़ें
नीतीश का राजद पर पिछला हमला
इससे पहले 7 मार्च को, नीतीश कुमार ने सदन में शिक्षा का मुद्दा उठाने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा था कि विपक्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया और सभी काम उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। “राजद सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया? पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। पहले महिलाएं कहां पढ़ती थीं?’’ उन्होंने पूछा।
राबड़ी देवी की ओर देखते हुए नीतीश ने आगे कहा कि जब उनके पति चले गए तो उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। कुमार ने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए सभी काम मौजूदा सरकार ने किए हैं।’’ उन्होंने शिक्षा मंत्री से विपक्ष को मजबूती से जवाब देने को कहा।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community