राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के मुरलीपुरा इलाके (Murlipura Area) में रोड नंबर 12 के पास एक पंखा बेल्ट के गोदाम (Warehouse) में गुरुवार सुबह भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता को देखते हुए गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया है। करीब चौबीस से अधिक दमकल वाहन (Fire Engine) मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
मुरलीपुरा थाने के सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। इसके बाद यूको बैंक के पहले माले पर बने गोदाम में आग बुझाने का काम शुरू हुआ। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। इलाके में लाइट बंद की गई।
#WATCH | Rajasthan | A massive fire in a rubber warehouse broke out in Jaipur's Harmad. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/rx6ghMiPjW
— ANI (@ANI) March 13, 2025
यह भी पढ़ें – West Bengal: जादवपुर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ और दंगा करने के आरोप में एक और छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ट्रैफिक को किया गया डाइवर्ट
भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मची। लोगों को समझाइश कर मौके से दूर किया गया। इलाके में लाइट बंद की गई। घटना स्थल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ड किया गया है। आग बुझाने का काम जारी हैं। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community