उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का संभल (Sambhal) इन दिनों काफी चर्चा में है। होली-नमाज को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है। सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) के बयान पर राजनीतिक बहस (Political Debate) भी छिड़ी हुई है। इस बीच सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह (Chaudhary Brijpal Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे अनुज चौधरी की जान को खतरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से सीओ अनुज चौधरी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है।
चौधरी बृजपाल ने कहा है कि विपक्षी दलों के कुछ नेताओं के बयानों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भी नजर है, जिससे उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है तो उसे उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। गौरतलब है कि आप सांसद संजय सिंह ने सीओ अनुज चौधरी को उनके बयान पर लोफर बताया था। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी अनुज चौधरी पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: होली से पहले मस्जिदों को ढका गया, पुलिस तैनात
सरकार सुरक्षा मुहैया कराए
सीओ चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का कहना है कि मुझे लगता है कि कुछ लोग इतने उत्तेजित हो रहे हैं कि कोई कह रहा है कि उसे मार दो या कोई कुछ और कह रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सरकार को अनुज को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
अनुज चौधरी के पिता ने संजय सिंह पर साधा निशाना
सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आने के बाद आप सांसद संजय सिंह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने अनुज चौधरी को ‘लोफर किस्म का सीओ’ बताया था। आप सांसद के बयान पर चौधरी बृजपाल सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लोफर वह नहीं होता जो देश के मान-सम्मान की बात करता है, बल्कि लोफर वह होता है जो शराब घोटाले में जेल जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”कोई ऐसे ही अर्जुन अवॉर्डी नहीं बन जाता, राष्ट्रपति किसी लोफर को सम्मानित नहीं करते।” उन्होंने यह भी कहा कि संजय सिंह खुद एक लोफर हैं, जो शराब घोटाले में जेल गए और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community