Pakistani Smugglers: ड्रोन के जरिए हो रही हेरोइन की तस्करी, पाकिस्तानी तस्करों ने खेला ये खेल; BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

बीएसएफ और सीआईडी की संयुक्त टीमें रात्रि को मौके पर पहुंची और सुबह से सर्च अभियान शुरू किया। जौ के खेतों में गहन तलाशी लेने के बाद पिलर संख्या 333/1S के पास स्थित चार एफडी चेक पोस्ट के नजदीक करीब 10 बजे एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ।

79

पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani Smugglers) ने श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar District) में बॉर्डर (Border) के नजदीक ड्रोन (Drone) से हेरोइन गिराई। बीएसएफ (BSF) ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाकर गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है।

यह कार्रवाई बुधवार देर रात उस वक्त की गई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा और इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जी ब्रांच के अधिकारी देवीलाल और सीआईडी के अधिकारी हनुमान सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर हेरोइन का पैकेट बरामद किया।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा! पिता ने मुख्यमंत्री योगी से मांगी सुरक्षा

सुबह गजसिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पैकेट अपने कब्जे में लिया है।

सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और सीआईडी की संयुक्त टीमें रात्रि को मौके पर पहुंची और सुबह से सर्च अभियान शुरू किया। जौ के खेतों में गहन तलाशी लेने के बाद पिलर संख्या 333/1S के पास स्थित चार एफडी चेक पोस्ट के नजदीक करीब 10 बजे एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया देखने से हेरोइन का पैकेट ही सुरक्षा एजेंसियों को नजर आया है। पैकेट में एक किलो 116 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। प्रारंभिक जांच में यह हेरोइन पाकिस्तानी सीमा से आने की आशंका जताई जा रही है, जो ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में लाई गई थी।

इलाके के आसपास के खेतों में और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना सुरक्षा एजेंसियों व ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है। टीमें देर रात से ही सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.