Mumbai: मुंबई से सटे बदलापुर शहर के चमतोली इलाके में 14 मार्च को दोपहर में उल्हास नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की छानबीन बदलापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को चमतोली इलाके के पोदान सोसायटी के चार बच्चे होली मनाने के बाद उल्हास नदी में स्नान करने गए थे। नदी में पानी का अंदाज न होने से चारों पानी में डूबने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चारों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। इन चारों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरोंने चारों को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान आर्यन मेदार (15), आर्यन सिंह (16), सिद्धार्थ सिंह (16) और ओम सिंह तोमर (15) के रूप में हुई। इस घटना से चमतोली इलाके में शोकसंतप्त माहौल है।
Join Our WhatsApp Community