होली (Holi) के त्योहार पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी मुस्तैद नजर आई। त्योहार के दिन कोई भी ऐसी सड़क नहीं थी, जहां कोई नशे में धुत होकर पुलिस की नजरों से बच कर निकल सके। 15 जिलों की पुलिस जगह-जगह बेरिकेट लगाकर वाहनों की जांच करती नजर आई। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) भी चेकिंग (Checking) करते नजर आई।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की सख्ती के कारण पिछले साल के मुकाबले इस साल कम लोगों के चालान कटे। पिछले साल होली पर कुल 7643 चालान कटे थे, जिनमें से 559 ड्रंकन ड्राइविंग के थे। इस साल की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस ने कुल 7230 चालान काटे। इस बार शराब पीकर गाड़ी चलानों वालों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा थी। इस बार ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग (Drunken Driving) के 1213 चालान काटे।
यह भी पढ़ें – Punjab: अमृतसर के मंदिर में बम धमाका, बाइक सवारों ने फेंका ग्रेनेड
ट्रैफिक (जोन-II) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार होली के जश्न के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। 14 मार्च को होली के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली में कड़े इंतजाम किए थे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 84 स्पेशल ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग टीमें और 40 ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें प्रमुख चौराहों और सड़कों पर तैनात की थीं।
इन टीमों ने होली के दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सख्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती से निगरानी की और जिसे भी लापरवाही करते देखा उसका चालान किया।
चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग यानी नशे की हालत में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1,213 लोगों का चालान काटा। ऐसे ही ट्रिपल राइडिंग (दोपहिया वाहन पर तीन लोग) में भी 573 चालान ट्रैफिक पुलिस ने किए। इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले करीब 2,376 बाइक सवारों का चालान किया। काली फिल्म लगी गाड़ियां यानी कारों के शीशों पर काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगाकर गाड़ी चलाने वाले 97 लोगों का चालान काटा। इसके अलावा बाकी अलग-अलग तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2,971 लोगों का चालान भी किया गया। इस तरह होली के दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 7,230 चालान किए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community