Pakistan: मारा गया भारत का दुश्मन, आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में ढेर

पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी मारा गया है। एनआईए ने उसे वांटेड घोषित किया था।

125

लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का मोस्ट वांटेड आतंकी (Most Wanted Terrorist) अबू कताल (Abu Qatal) शनिवार रात पाकिस्तान (Pakistan) में मारा गया। वह एनआईए (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकियों (Terrorists) की सूची में था। वह कश्मीर (Kashmir) में कई आतंकी हमलों में शामिल था। वह मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। अबू कताल को कल रात 8 बजे पाकिस्तान के झेलम क्षेत्र में मार गिराया गया। किसी अज्ञात हमलावर ने अबू कताल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें उसकी मौत हो गई। वह पीओके से जम्मू-कश्मीर में हमलों की योजना बना रहा था।

हाफिज सईद ने जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमलों की योजना बनाने की जिम्मेदारी अबू कताल को सौंपी थी। हाफिज ने कताल को लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था। कताल को हाफिज से आदेश मिलते थे। इसके बाद वह कश्मीर में बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहा था। 9 जून को रियासी में हुए हमले का वह मास्टरमाइंड था। अबू कताल सेना समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन चुका था।

यह भी पढ़ें – Storm In America: अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 27 लोगों की मौत

वह किस हमले में शामिल था?
2023 में राजौरी हमले में शामिल होने के आरोप में अबू कताल का नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट में था। 1 जनवरी 2023 को राजौरी के ढांगरी गांव में नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकी हमला हुआ था। अगले दिन आईईडी विस्फोट हुआ था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

किसके निर्देश पर रसद सहायता मुहैया कराई गई थी?
इस हमले के सिलसिले में एनआईए ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन हैंडलरों के नाम अपनी चार्जशीट में शामिल किए थे। इनके नाम सैफुल्लाह उर्फ ​​साजिद जट्ट उर्फ ​​अली उर्फ ​​हबीबुल्लाह उर्फ ​​नुमान उर्फ ​​लंगड़ा उर्फ ​​नौमी, मोहम्मद कासिम और अबू क़ताल उर्फ ​​कताल सिंधी थे। जांच में पता चला कि अबू क़ताल के निर्देश पर आतंकियों को रसद सहायता मिली थी। रियासी हमले के बाद करीब तीन महीने तक ढांगरी में आतंकियों को खाना, आश्रय और अन्य रसद सहायता मुहैया कराई गई थी।

तीर्थयात्रियों की बस पर हमला
9 जून को जम्मू-कश्मीर में शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला किया था। इसका मास्टरमाइंड अबू कताल था। इसके अलावा वह कश्मीर में कई बड़े हमलों को अंजाम देने में शामिल था। एनआईए ने 2023 के राजौरी हमले के लिए अबू क़ताल को जिम्मेदार ठहराया था।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.