Madhya Pradesh: ग्वालियर के अस्पताल में लगी भीषण आग, लेबर रूम में मची अफरा-तफरी

हादसे के वक्त लेबर यूनिट में 16 और अन्य वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत इन सभी मरीजों को यहां से निकाला गया।

76

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के कमला राजा अस्पताल (Kamla Raja Hospital) में देर रात भीषण आग (Massive Fire) लग गई। यहां महिला लेबर यूनिट (Women Labour Unit) में एसी फटने (AC Burst) से आग लग गई। हादसे के बाद मरीजों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के बाद अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ की तत्परता से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें – Pakistan: मारा गया भारत का दुश्मन, आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में ढेर

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
हादसे के वक्त लेबर यूनिट में 16 और अन्य वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत इन सभी मरीजों को यहां से निकाला गया। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अस्पताल में स्थिति सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम विनोद सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सक्सेना समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, अस्पताल प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहां कमी रह गई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। फिलहाल अस्पताल में स्थिति सामान्य है।

मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियां
ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया, ‘मुझे सूचना मिली कि लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल स्टेशनों को सूचना दी, आसपास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह आग एसी ब्लास्ट होने के कारण लगी। घटना के दौरान यहां कर्मचारी, डॉक्टर और नर्स मौजूद थे और उन्होंने खिड़कियों को तोड़कर मरीजों को वहां से बाहर निकाला, नहीं तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। कोई जनहानि नहीं हुई।’

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.