देशमुख साहेब ‘मुख’ खोलो! आपकी मुंबई में कानून व्यवस्था क्यों हुई चौपट?

एक ही दिन घटी दो घटनाओं में पहली घटना कालबादेवी की है जहां ट्राफिक पुलिस सरेआम पिटा तो अंबरनाथ में पुलिस थाने के सामने अपराधियों ने पुलिसवाले को तलवार से गोद डाला। इन घटनाओं से शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था चौपट होती दिख रही है।

156

मुंबई पुलिस का पुराना दबदबा अब ढलने लगा है। आखिर ये रुतबे की ही बात कही जाएगी कि जिस पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से की जाती थी, वो मीडिया से भिड़ने में बिंदास कार्य करती है। लेकिन सड़कों पर उसके सूरमाओं के साथ लोग आसानी से बदतमीजी करते हैं। इन घटनाओं के कारण अब मुंबई पुलिस की स्थिति ‘अंधेर नगरी कानून व्यवस्था चौपट’ जैसी हो गई है।

एक ही दिन घटी दो घटनाओं में पहली घटना कालबादेवी की है, जहां ट्राफिक पुलिस सरेआम पिटा तो अंबरनाथ में पुलिस थाने के सामने अपराधियों ने पुलिसवाले को तलवार से गोद डाला। इन घटनाओं से शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था चौपट होती दिख रही है। आमतौर पर हर मुद्दे पर अपनी तीक्ष्ण राय रखनेवाले राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस मुद्दे पर मुख खोलने और कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

चौक पर ट्राफिक पुलिस को पीटा
शहर के कालबादेवी क्षेत्र में यातायात पुलिस अमलदार एकनाथ पारठे ड्यूटी पर थे। इसी समय सूरती हॉटेल जंक्शन पर एक स्कूटी पर सवार होकर एक पुरुष और महिला जा रहे थे। स्कूटी चालक पुरुष हेल्मेट नहीं पहना था। इसलिए पारठे ने उसे रोका और मोबाइल से उसके स्कूटी के नंबर प्लेट की फोटो लेने लगे। इस बीच युवक और पारठे के बीच वाद-विवाद हो गया। इसके बाद स्कूटर सवार मोहसीन निजामुद्दीन खान ने उसके साथ स्कूटी पर सवार सागरिका तिवारी को स्कूटी चलाने के लिए दे दिया। विवाद यहीं नहीं थमा, महिला ने अचानक गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उस पर गाली देने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इस मारपीट में पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म की बटन टूट गई। हालांकि अन्य ट्राफिक पुलिस भी तब तक जुट गए थे उन लोगों ने महिला से पारठे की कमीज छुड़ाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। अंत में एलटी मार्ग पुलिस के कर्मियों ने महिला के चंगुल से पुलिसकर्मी को छुड़ाया।

पुलिस थाने पर पुलिसवाले असुरक्षित
पुलिसवाले पर दूसरा हमला मुंबई से सटे अंबरनाथ की है। जहां चार हिस्ट्रीशीटर रक्त से सने कपड़ो में कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। जब वे अंबरनाथ पुलिस थाने के समक्ष ट्राफिक में रुके तो उन पर बालू चह्वाण नामक उल्हासनगर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी की निगाह इन पर पड़ी। चारों को रोकने के प्रयास में पुलिसकर्मी बालू चव्हाण पर चारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। बालू चव्हाण को
गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस थाने के सामने घटी इस घटना से सभी सन्न हैं। अंबरनाथ पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बालू चव्हाण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चारो आरोपी पुलिसकर्मी पर हमले के पहले एक राजनीतिक कार्यकर्ता पर हमला करके लौट रहे थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.