Road Accident: राजस्थान में उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 25 यात्री घायल

हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नाथद्वारा और राजसमंद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

133
File Photo

उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे (Udaipur-Nathdwara Highway) पर देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। जयपुर (Jaipur) से उदयपुर (Udaipur) आ रही महावीर ट्रेवल्स (Mahaveer Travels) की बस ओडन गांव के पास पलट गई। हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नाथद्वारा और राजसमंद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें – Lex Fridman podcast: लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में ट्रंप के साथ मित्रता पर क्या बोले पीएम मोदी, यहां पढ़ें

मौके से फरार चालक व परिचालक
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को चार एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा फरार चालक व परिचालक की तलाश जारी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.