Haryana: हरियाणा का बजट दो लाख करोड़ के पार जाने की संभावना, मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे

बजट में 16 हजार करोड़ की वृद्धि की संभावना है। बजट के दौरान जहां कई घोषणाएं होने की संभावना है।

81

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) बतौर वित्त मंत्री (Finance Minister) अपनी सरकार का पहला बजट (Budget) आज दोपहर दो बजे पेश करेंगे। हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार पेश हाेने जा रहे बजट को लेकर प्रदेशवासियों को ढेरों उम्मीदें हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 89 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार का बजट दो लाख पांच हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

यह भी पढ़ें – Amritsar: अमृतसर में मंदिर पर हमला करने के आरोपी का एनकाउंटर, ISI से कनेक्शन की जांच कर रही पुलिस

बजट में 16 हजार करोड़ की वृद्धि की संभावना है। बजट के दौरान जहां कई घोषणाएं होने की संभावना है। वहीं सबसे अधिक उम्मीद लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर है, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र में इस घोषणा को सर्वाधिक तरजीह दी थी। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज सुबह वित्त विभाग के आला अधिकारियों, सीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक करके बजट के संबंध में चर्चा भी की है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.